रांचीः अनलॉक (Unlock) के तहत राज्य सरकार की ओर से कई क्षेत्रों में छूट दी गई है. लेकिन शिक्षा व्यवस्था (Education System) और इस जुड़े क्षेत्रों को कोई राहत नहीं दी गई है. राजधानी समेत सभी जिलों के सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद (Coaching Institute Closed) हैं. रांची में कोचिंग संचालकों (Coaching Operators) ने इंस्टीट्यूट खोलने की मांग को लेकर एक बार फिर से राजधानी के लालपुर में कोचिंग सेंटर्स (Coaching Centers in Lalpur) के बाहर इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से कोचिंग खोलने की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें- कोचिंग खुलवाने को लेकर संचालकों ने सरकार से की अपील, कहा- आर्थिक तंगी में संचालक
इस दौरान उन्होंने कहा है कि कोचिंग सेंटर्स (Coaching Centers) में आने वाले विद्यार्थियों का पूरा डाटा (Data) उनके पास रहता है. ऐसे में इस दिशा में अगर राज्य सरकार कदम बढ़ाती है तो कोई परेशानी सामने नहीं आएगी. मामले को लेकर राज्य सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. कोचिंग संचालकों का कहना है कि उनकी स्थिति दयनीय हो गई है, खाने के लाले पड़ गए हैं, लगातार डेढ़ वर्ष से कोचिंग सेंटर्स बंद हैं.
अब तक सरकार की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि कोचिंग सेंटर्स में सीमित संख्या में विद्यार्थी आते हैं, उन्हें समूह (Group) में पढ़ाया जाता है, बैच (Batch) निर्धारित की जाती है, इसके बाद उनका पूरा डाटा कोचिंग सेंटर्स में लिया जाता है. इसके बावजूद इस ओर ध्यान दे नहीं देना यह विडंबना ही है. एक बार फिर कोचिंग संचालकों ने राजधानी रांची के कोचिंग सेंटर्स के बाहर राज्य सरकार से गुहार लगाई है.
भुखमरी के कगार पर कोचिंग संचालक और टीचर
कोचिंग संचालकों का यह भी कहना है कि उनके कोचिंग सेंटर में सैनिटाइजेशन (Sanization) की व्यवस्था है, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी ख्याल रखा जाता है. छोटे बच्चे नहीं बल्कि बड़े बच्चे कोचिंग में पढ़ने आते हैं और वह तमाम दिशा निर्देशों का पालन भी करते हैं. उनका कहना है कि पढ़ाई के उलट सिनेमाघरों (Cinema Hall) को खोल दिया गया, जहां कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का सही से ख्याल भी नहीं रखा जाता है. अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है तो कोचिंग संचालक और इस पर निर्भर रहने वाले शिक्षक भुखमरी के कगार पर तो है ही अब उनके समक्ष और भी विकट परिस्थिति आ जाएगी.