झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मदद की गुहारः मुख्यमंत्री जी कोचिंग संचालकों पर भी ध्यान दीजिए - कोचिंग संचालकों ने सीएम हेमंत से मदद की अपील की

कोरोना और लॉकडाउन (Corona and Lockdown) की वजह से शिक्षा जगत (Education Field) काफी प्रभावित हुआ है. स्कूल-कॉलेज हो या निजी कोचिंग संस्थान (Private Coaching Institute) सभी जगह ताला लटक रहा है. आर्थिक तंगी से गुजर रहे कोचिंग संस्थान के संचालकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से अनलॉक में छूट देते हुए कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने की गुहार लगाई है.

coaching-institute-operators-appealed-to-cm-hemant-soren-for-help-in-ranchi
कोचिंग संचालकों

By

Published : Jul 2, 2021, 3:49 PM IST

रांचीः अनलॉक (Unlock) के तहत राज्य सरकार की ओर से कई क्षेत्रों में छूट दी गई है. लेकिन शिक्षा व्यवस्था (Education System) और इस जुड़े क्षेत्रों को कोई राहत नहीं दी गई है. राजधानी समेत सभी जिलों के सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद (Coaching Institute Closed) हैं. रांची में कोचिंग संचालकों (Coaching Operators) ने इंस्टीट्यूट खोलने की मांग को लेकर एक बार फिर से राजधानी के लालपुर में कोचिंग सेंटर्स (Coaching Centers in Lalpur) के बाहर इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से कोचिंग खोलने की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- कोचिंग खुलवाने को लेकर संचालकों ने सरकार से की अपील, कहा- आर्थिक तंगी में संचालक

इस दौरान उन्होंने कहा है कि कोचिंग सेंटर्स (Coaching Centers) में आने वाले विद्यार्थियों का पूरा डाटा (Data) उनके पास रहता है. ऐसे में इस दिशा में अगर राज्य सरकार कदम बढ़ाती है तो कोई परेशानी सामने नहीं आएगी. मामले को लेकर राज्य सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. कोचिंग संचालकों का कहना है कि उनकी स्थिति दयनीय हो गई है, खाने के लाले पड़ गए हैं, लगातार डेढ़ वर्ष से कोचिंग सेंटर्स बंद हैं.

देखें पूरी खबर

अब तक सरकार की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि कोचिंग सेंटर्स में सीमित संख्या में विद्यार्थी आते हैं, उन्हें समूह (Group) में पढ़ाया जाता है, बैच (Batch) निर्धारित की जाती है, इसके बाद उनका पूरा डाटा कोचिंग सेंटर्स में लिया जाता है. इसके बावजूद इस ओर ध्यान दे नहीं देना यह विडंबना ही है. एक बार फिर कोचिंग संचालकों ने राजधानी रांची के कोचिंग सेंटर्स के बाहर राज्य सरकार से गुहार लगाई है.

भुखमरी के कगार पर कोचिंग संचालक और टीचर
कोचिंग संचालकों का यह भी कहना है कि उनके कोचिंग सेंटर में सैनिटाइजेशन (Sanization) की व्यवस्था है, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी ख्याल रखा जाता है. छोटे बच्चे नहीं बल्कि बड़े बच्चे कोचिंग में पढ़ने आते हैं और वह तमाम दिशा निर्देशों का पालन भी करते हैं. उनका कहना है कि पढ़ाई के उलट सिनेमाघरों (Cinema Hall) को खोल दिया गया, जहां कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का सही से ख्याल भी नहीं रखा जाता है. अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है तो कोचिंग संचालक और इस पर निर्भर रहने वाले शिक्षक भुखमरी के कगार पर तो है ही अब उनके समक्ष और भी विकट परिस्थिति आ जाएगी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से प्रभावित हुई शिक्षा व्यवस्था, रांची में बेरोजगारी के कगार पर हजारों कोचिंग टीचर


प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हो रही परेशानी
कोचिंग संचालकों का कहना है कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं (Competitive Exams) सिर पर हैं, लगातार डेट शेड्यूल (Date Schedule) निकल रहा है. विद्यार्थी भी कोचिंग संचालकों, शिक्षकों के साथ-साथ परेशान है. क्योंकि उनकी तैयारी सही तरीके से नहीं हो रही है. विद्यार्थियों ने भी लगातार शिक्षकों और कोचिंग संचालकों से संपर्क कर इस दिशा में सवाल पूछते हैं कि आखिर कोचिंग कब खोला जएगा. इस मामले को लेकर राज्य सरकार (State Government) और आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) को ध्यान देने की जरूरत है. कोचिंग संचालक कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखेंगे और राज्य सरकार के साथ सहयोग करके ही कोचिंग खोला जाएगा.

क्या कहते हैं आकंड़ें

झारखंड की बात करें तो राज्य में बड़े-छोटे कुल 10-11 हजार कोचिंग सेंटर संचालित हैं और इनसे जुड़े शिक्षक फिलहाल बेरोजगारी के कगार में है. कोरोना महामारी और इसके बाद लॉकडाउन के कारण हर क्षेत्र में असर पड़ा है. लेकिन शिक्षा जगत में व्यापक स्तर पर इसका असर देखा जा रहा है. स्कूल शिक्षण संस्थानों के अलावा कोचिंग और ट्यूशन (Coaching and Tuition) चलाने वाले शिक्षक बेरोजगारी के कगार पर हैं. झारखंड के हजारों कोचिंग सेंटर बंद हो चुके हैं और इससे जुड़े शिक्षक बेरोजगार हो चुके हैं. सिर्फ रांची में ही ऐसे छोटे स्तर के एक हजार से 1200 कोचिंग सेंटर बंदी के कगार पर है. हालांकि कुछ हद तक ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) के माध्यम से इन कोचिंग सेंटरों के संचालक अपनी आजीविका चला रहे हैं. फिर उनको उतनी राहत नहीं मिल पा रही है, इस कारण अधिकतर कोचिंग सेंटर में ताले लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details