रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार की दोपहर अचानक राज्य के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे. जहां उन्होंने इलाजरत बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की तबीयत का हाल-चाल लेने पहुंचे थे. धर्मपाल को वायरल फीवर होने की वजह से रिम्स में सोमवार को एडमिट कराया गया था.
रिम्स पहुंचे मुख्यमंत्री, BJP के संगठन महामंत्री धर्मपाल समेत एडमिट मरीजों का लिया हालचाल - झारखंड समाचार
मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिम्स में भर्ती बीजेपी नेता धर्मपाल सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनका हालचाल जाना और उन्य मरीजों की भी खैरियत पूछी.
रघुवर दास, मुख्यमंत्री
ये भी पढ़ें-विश्व आदिवासी दिवसः अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं कोल आदिवासी
रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती बीजेपी के संगठन महामंत्री से मिलने के बाद सीएम हाल में शुरू किए गायब ट्रामा सेंटर भी गये. वहां उन्होंने भर्ती अन्य मरीजों का भी हालचाल लिया. बता दें कि रिम्स स्थित ट्रामा सेंटर का उद्घाटन सीएम रघुवर दास ने ही किया था.