रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों देशवासियों का सपना था कि कश्मीर से धारा 370 और 35A के बंधन से मुक्त हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का यह सपना पूरा किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को कहा कि इस बार की नवरात्रि पूजा पूरे देश के लिए अलग मायने में महत्वपूर्ण है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास कहा कि देश के रक्षा मंत्री वायु सेना के स्थापना दिवस के मौके पर पेरिस में शस्त्र पूजा कर रहे हैं. देश के लिए यह बहुत गौरव की बात है. सीएम ने कहा कि राफेल भारत को सुपुर्द हो जाएगा यह अपने आप में एक उपलब्धि है.
सीएम ने संबोधन में कहा
इस मौके पर उन्होंने कहा कि रावण दहन के माध्यम से असत्य और अन्याय पर सत्य की जीत का मैसेज दिया जाता है. इस मौके पर हमारे अंदर जो बुराइयां हैं उन्हें हम स्वयं ही समाप्त करें. इसके साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत के लिए जो सपना देखा था उसे पूरा करें. मौके पर मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि हमें पूरे देश में पहला राज्य बनना है. जहां सबसे कम प्लास्टिक का उपयोग होता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बाबत 15 अगस्त को लोगों से अपील भी की थी.
ये भी पढ़ें-शक्तिपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, माता को मछली का लगाया गया भोग
कार्यक्रम में इन्होंने लिया हिस्सा
सीएम ने कहा कि हमें इस दिशा में काम करना चाहिए. इस मौके पर राज्य के शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह, रांची के सांसद संजय सेठ और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत रावण दहन कार्यक्रम के आयोजक पंजाबी हिंदू बिरादरी समिति के लोग मौजूद रहे.