झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम ने ट्विटर पर देवघर, सरायकेला और धनबाद डीसी को दिया निर्देश, कहा- तुरंत करें कार्रवाई - DC of Deoghar

सीएम हेमंत सोरेन ट्विटर के माध्यम से देवघर, धनबाद और सरायकेला के डीसी को भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. भू-माफियाओं पर विस्फोट करने का आरोप है.

CM ordered DC of Deoghar, Dhanbad action on gangster
हेमंत सोरेन

By

Published : Mar 9, 2020, 8:52 PM IST

रांची: प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस और देवघर के डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिया है कि जसीडीह में किए जा रहे ब्लास्ट पर पूर्ण रूप से रोक लगाएं.

साभार ट्विटर

भू-माफियाओं पर विस्फोट का आरोप

मुख्यमंत्री को बताया गया कि घोरलास, जसीडीह स्थित घोरलास गांव में भू-माफिया हर दिन ब्लास्ट करते हैं. इस वजह से गांव वालों का जीना मुहाल है, जहां ब्लास्ट हो रहा है उससे 500 फीट पर स्कूल और 300 फीट पर रेलवे ट्रैक है. इस जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त देवघर और झारखंड पुलिस को इसके रोकथाम के लिए निर्देश दिया.

साभार ट्विटर

ग्रामीणों की परेशानी करें दूर

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उपायुक्त सरायकेला को आसनबनी पंचायत के दो गांव में फ्लाई एश डस्ट की डंपिंग से ग्रामीणों को हो रही परेशानी से मुक्त करने और मामले के जांच का निर्देश दिया है.

कृषि योग्य भूमि हो रही है खराब

मुख्यमंत्री को बताया गया कि चांडिल प्रखंड के आसनबनी पंचायत स्थित ईच्चापुर और चाईपुर के ग्रामीण फ्लाई एश डस्ट की डंपिंग से परेशान हैं. मुख्यमंत्री को बताया गया कि यह कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है. डस्ट उनके घरों, उनके भोजन को दूषित कर रहा है. उनके खेती योग्य भूमि भी खराब हो रही है. मामले की जानकारी पूर्व में अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल को दी गई, लेकिन ग्रामीणों की परेशानी कम नहीं हुई.

साभार ट्विटर

युवा वैज्ञानिक के सपनों को पंख दें

वहीं, धनबाद के डीसी को सीएम ने उभरते हुए वैज्ञानिक मो. रियासत अली को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्रालय के विंग डीआरडीओ (DRDO) और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार से आग्रह किया है कि युवा वैज्ञानिक द्वारा निर्मित मॉडल का आंकलन और अध्ययन कर उसके राष्ट्र निर्माण के सपने को पूरा करने में सहयोग करें. मुख्यमंत्री ने रियासत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने राज्य को गौरवांवित किया है.

ये भी पढे़ं:होली को लेकर अलर्ट पर पुलिस, रैप के जवानों के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

रियासत ने बनाया थर्मोकोल के जेट का मॉडल

धनबाद निवासी रियासत ने थर्मोकोल की मदद से जेट का मॉडल बनाकर उसका परीक्षण भी किया. मॉडल की प्रशंसा सिंफर के वैज्ञानिकों द्वारा भी की गई थी. मुख्यमंत्री को रियासत ने बताया कि वह देश के लिए कुछ करना चाहता, लेकिन वह आर्थिक रूप से कमजोर है. दो वर्ष से दर दर भटक कर अब हालात इतने बुरे हैं कि परिवार चलाने के लिए उसे मजदूरी करना पड़ रहा है. कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details