झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा पत्थलगड़ी हत्याकांड: मृतकों के परिजनों से मिलने सीएम हेमंत सोरेन चाईबासा रवाना

चाईबासा के बुरुगुलीकेरा गांव में सात ग्रामीणों की हुई निर्मम हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन घटनास्थल के लिए रांची से रवाना हुए. सीएम ने कहा कि किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा. बता दें कि सीएम मृतकों के परिजन से मुलाकात करेंगे.

Chaibasa Pathalgadi murder case, CM Hemant Soren, murdered at Birsa Munda Airport, Chaibasa, चाईबासा पत्थलगड़ी हत्याकांड, सीएम हेमंत सोरेन, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, चाईबासा में हत्या
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jan 23, 2020, 1:42 PM IST

रांची: चाईबासा के बुरुगुलीकेरा गांव में सात ग्रामीणों की हुई निर्मम हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद घटनास्थल के लिए रांची से रवाना हुए. घटनास्थल पर रवाना होने से पहले रांची एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जो भी घटना हुई है वह निंदनीय और दुखद है.

देखें पूरी खबर

सख्त दिशा निर्देश
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस घटना को वे अपने परिवार की घटना की तरह समझ रहे हैं. परिवार के लोगों की हत्या हुई है, इसीलिए इसको लेकर हाई लेवल मीटिंग भी की गई थी. मीटिंग में अधिकारी और पदाधिकारियों को भी सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल से मिले सीएम, शुक्रवार को होगा हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार

'सरकार उनके परिवार के साथ'
वहीं, उन्होंने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है और सरकार इसको लेकर बिल्कुल सख्त है. सीएम ने कहा कि कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है और जो भी कानून को हाथ में लेने का प्रयास करेंगे, उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने भरोसा देते हुए कहा कि सरकार उनके परिवार के साथ है. साथ ही सीएम ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि राज्यपाल से मुलाकात हुई है. 24 तारीख के लिए उनसे समय मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details