झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हैकथॉन 2019 का ग्रैंड फिनाले, CM ने की शिरकत, कहा- युवा रोजगार देने वाले बने - झारखंड समाचार

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में हैकथॉन 2019 के ग्रैंड फिनाले में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया और मुख्यमंत्री फंड से 21-21 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.

सम्मानित करते सीएम

By

Published : Jun 23, 2019, 7:53 PM IST

रांची: झारखंड स्टार्टअप हैकथॉन 2019 के ग्रैंड फिनाले में रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिरकत की. उन्होंने सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया और युवाओं का उत्साहवर्द्धन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने स्टार्टअप को लेकर तीन एमओयू किए गए.

देखें पूरी खबर

इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 21वीं सदी ज्ञान की सदी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को स्टार्टअप के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखाने का मौका मिलता है. कई युवाओं ने दुनिया में अपना नाम भी रोशन किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि हमारे युवा रोजगार मांगे नहीं बल्कि रोजगार दे.

ये भी पढ़ें-झारखंड में विस्तार में जुटी LJP, 12 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी

दुनिया में भारत की प्रतिभा हजार जगह देखने को मिलती है, चाहे वह फेसबुक हो या गूगल. हर जगह भारतीय हैं और झारखंड के भी कई युवा वहां कार्यरत हैं. युवा ही दुनिया को नई दिशा की ओर ले जायेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्रों के द्वारा लगाए गए मॉडल्स की प्रदर्शनी के लिए मुख्यमंत्री फंड से 21-21 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.


बता दें कि आईटी विभाग के द्वारा 6 विषय रखे गए थे, जिसमें स्मार्ट सिटी में सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाएं, जीआईएस और साइबर सुरक्षा समेत मॉडर्न टेक्नोलॉजी के उपयोग शामिल था. जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से 410 लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें कुल 47 टीम बनाए गए और 6 टीम को पुरस्कृत किया गया. अब तक कुल 68 स्टार्टअप का सेलेक्शन हो चुका है और 19 को प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री के हाथों दिया जा चुका है, जबकि 49 को दिया जाएगा. इस दौरान 3 शिक्षक संस्थानों के बीच एमओयू हुआ. जिसमें ABBIL और BIT सिंदरी, ABBIL और ISM धनबाद, ABBIL और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बीच MOU शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details