झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रावणी पूजा की शुभकामना, कहा- घर को बनाएं बाबाधाम - हेमंत सोरेन ने सावन की शुभकामना दी

इस साल सावन की शुरूआत सोमवार से हुई है, जो शुभ माना जा रहा है. आज सावन की पहली सोमवारी भी है. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर झारखंडवासियों को श्रावण की शुभकामनाएं दी है.

CM Hemant Soren tweeted Sawan wishes in ranchi
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By

Published : Jul 6, 2020, 12:30 PM IST

रांचीःआज से सावन की शुरूआत हो रही है. इस साल खास बात यह है आज सावन की पहली सोमवारी भी है, जबकि इस साल श्रावण में 5 सोमवार पड़ रहे हैं, जिसे शुभ माना जा रहा है. सावन की पहली सोमवारी और सावन की शुरूआत को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को शुभकामना दी है.

सीएम का ट्वीट

सीएम हेमंत ने ट्वीट के माध्यम से लोगों को सावन की शुभकामना देते हुए लिखा कि इस साल अपने-अपने घरों को ही देवगर बनाएं. सीएम ने अपने ट्वीट पर महा मृत्युंजय मंत्र भी लिखा.

"ऊं त्र्यंबकम यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धन्म।

उर्वारुकमिव बन्धनामृच्येर्मुक्षीय मामृतात्।।"

बता दें कि कोरोना को लेकर झारखंड में 31 जुलाई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर सभी धार्मिकस्थल को बंद कर दिया गया है. हर साल देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का आयोजन होता था, लेकिन कोराना महामारी के कारण इस साल मंदिर में श्रद्धालु बाबा को जलार्पण नहीं कर सकेंगे. हालांकि, लोगों के लिए ऑनलाइन दर्शन का व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details