रांची: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 11 जनवरी को मुलाकात करेंगे. इस बात की पुष्टि मुख्यमंत्री सचिवालय ने बुधवार को की. दरअसल, सोरेन ने पीएम को अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आमंत्रित किया था, लेकिन व्यस्तता की वजह से प्रधानमंत्री नहीं आ पाए थे.
दिल्ली में PM मोदी से 11 जनवरी को मिलेंगे CM हेमंत सोरेन - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 11 जनवरी को मुलाकात करेंगे. इस बात की पुष्टि मुख्यमंत्री सचिवालय ने बुधवार को की.
डिजाइन इमेज
उसके बाद भी सोरेन ने पीएम से मुलाकात के लिए वक्त मांगा था. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 11 जनवरी को मुलाकात तय हुई है. प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सोरेन और प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुलाकात होगी. इस बैठक में राज्य सरकार और केंद्र के सहयोग को लेकर भी बात होने की संभावना है.