झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम के साथ पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज, हेमंत सोरेन कर सकते हैं आर्थिक सहायता की डिमांड - सीएम हेमंत सोरेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर 3 बजे से मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाले हैं. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे.

CM Hemant Soren will join PM video conferencing
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : May 11, 2020, 9:29 AM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर 3 बजे से मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाले हैं. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे. आधिकारिक सूत्रों की माने तो बैठक में सोरेन वापस लौट रहे प्रभारी प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को लेकर अपनी बात रखेंगे. इस दौरान राज्य सरकार केंद्र सरकार से आर्थिक सहयोग की डिमांड रख सकती है.

मनरेगा मजदूरी बढ़ाने पर भी चर्चा

दरअसल, राज्य को इस आपदा से निपटने के लिए अब तक केंद्र सरकार से कथित तौर पर 250 करोड़ ही मिले हैं. सूत्रों की माने तो मौका मिलने पर सोरेन मेडिकल संसाधन की आपूर्ति तेज करने, मनरेगा मजदूरी दर बढ़ाने जैसे विषयों को भी प्रधानमंत्री के समक्ष रख सकते हैं. इतना ही नहीं बड़ी संख्या में झारखंड वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों के ट्रेन किराए में कमी को लेकर भी वह अपनी बात रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:विधायक भानू प्रताप के खिलाफ ऑनलाइन FIR, सैलून खोल हजामत बनाने वाले नाई पर भी केस दर्ज

कैबिनेट सेक्रेटरी ने लिया फीडबैक

बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के साथ हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए झारखंड के लिए ट्रेनें बढ़ाने की मांग रखी थी ताकि अन्य राज्यों में फंसे लोगों को जल्द से जल्द वापस लाया जा सके. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य सचिव से कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर की जा रही तैयारियों और उपायों को लेकर भी केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने फीडबैक लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details