रांची: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर 3 बजे से मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाले हैं. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे. आधिकारिक सूत्रों की माने तो बैठक में सोरेन वापस लौट रहे प्रभारी प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को लेकर अपनी बात रखेंगे. इस दौरान राज्य सरकार केंद्र सरकार से आर्थिक सहयोग की डिमांड रख सकती है.
मनरेगा मजदूरी बढ़ाने पर भी चर्चा
दरअसल, राज्य को इस आपदा से निपटने के लिए अब तक केंद्र सरकार से कथित तौर पर 250 करोड़ ही मिले हैं. सूत्रों की माने तो मौका मिलने पर सोरेन मेडिकल संसाधन की आपूर्ति तेज करने, मनरेगा मजदूरी दर बढ़ाने जैसे विषयों को भी प्रधानमंत्री के समक्ष रख सकते हैं. इतना ही नहीं बड़ी संख्या में झारखंड वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों के ट्रेन किराए में कमी को लेकर भी वह अपनी बात रख सकते हैं.