रांचीः प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय यात्रा पर उत्तर प्रदेश जा रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार इन 2 दिनों में वह प्रसिद्ध तीर्थ स्थल काशी विश्वनाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर और बनारस से सटे मिर्जापुर जिले के विंध्यवासिनी मंदिर में मत्था टेकने जाएंगे.
मिली जानकारी के अनुसार 7 फरवरी को सोरेन रांची से वाराणसी जाएंगे. जहां शुक्रवार की शाम में वह विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. जिसके बाद भूतनाथ मंदिर में भी मत्था टेकेंगे और गंगा घाट पर होने वाली आरती में भी वह हिस्सा लेंगे. जबकि उसके अगले दिन यानी कि 8 फरवरी को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर क्षेत्र में स्थित विंध्याचल मंदिर में पूजा करने जाएंगे.