रांचीः राज्य का पहला सोलर सिटी गिरिडीह होगा. इस बाबत सोलर सिटी परियोजना का सीएम हेमंत सोरेन आज ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. इसके अलावे सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई सोलर पॉलिसी भी लॉन्च करेगी. वहीं गिरिडीह शहर में इसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन होगा.
गिरिडीह सोलर सिटी परियोजना का सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिलान्यास, सौर ऊर्जा नीति का होगा लोकार्पण - झारखंड न्यूज
सीएम हेमंत सोरेन आज नई सौर ऊर्जा नीति 2022 का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही राज्य के पहले सोलर सिटी परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास भी करेंगे. गिरिडीह राज्य का पहला सोलर सिटी होगा.
सीएम हेमंत सोरेन आज नई सौर ऊर्जा नीति 2022 लॉन्च करेंगे. नई पॉलिसी के तहत निवेशकों बहुत सी सुविधाएं दी जाएंगी. इसमें सिंगल विंडो सिस्टम, पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म समेत कई प्रावधान किए गए हैं. वहीं सोलर सिटी परियोजना के तहत गिरिडीह राज्य का पहला सोलर सिटी बनेगा. इस योजना के तहत गिरिडीह के लगभग 40 हजार घरों में सोलर प्लेट लगेंगे. जिन लोगों की सालाना आय 3 लाख से कम होगी, उन्हें इसका लाभ मिलेगा. योजना के तहत राज्य सरकार 60 प्रतिशत राशि वहन करेगी. बाकी लाभुकों को देना होगा. बता दें कि गिरिडीह में सूरज की रोशनी साल के 300 दिन रहती है. यही वजह है कि गिरिडीह को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया है.