झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना पॉजिटिव केस आने पर बोले CM हेमंत सोरेन- प्रशासन का करें सहयोग, घरों से न निकलें लोग - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रशासन का करें सहयोग करने की अपील

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम ने कहा कि झारखंड में भी कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया है. इसे लेकर प्रशासन को पूरा एहतियात बरतने और स्थानीय लोगों को भी प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. इसके साथ ही लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है.

CM Hemant Soren reviews meeting on arrival of Corona positive case in ranchi
समीक्षा बैठक

By

Published : Mar 31, 2020, 11:22 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की पहचान हुई है. उन्होंने प्रशासन को पूरा एहतियात बरतने और स्थानीय लोगों को भी प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. लोग घर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे. लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित होना चाहिए.

देखें पूरी खबर

जांच की संख्या में तेजी लाएं, क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा बढ़ाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर हो रही जांच में तेजी लाई जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके. इसके साथ ही मास्क, पीपीटी किट, वेंटीलेटर, वीटीएम किट, आईसीयू बेड तैयार रखें. बाहर से आ रहे लोगों की निगरानी होनी चाहिए और होम क्वारंटाइन की लगातार समीक्षा की जाय. खेलगांव सहित अन्य स्थानों के क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करें. ऐसा न हो की अवधि पूर्ण होने से पूर्व कोई सेंटर से चला जाए.

बाहर से आये मजदूरों की पहचान करें, छूटे हुए जिलों को भी राशन दें

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद झारखंड आये मजदूरों की पहचान करें ताकि उन्हें लाभांवित करने का कार्य किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के जनवितरण प्रणाली की दुकान के माध्यम से दो माह का राशन जल्द ही उपलब्ध कराएं. जिन जिलों को राशन का आवंटन नहीं हुआ है, वहां राशन पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित करें.

दो माह का पेंशन दें, किसानों को खेतों में काम करने दें

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पेंशनधारियों को राहत दें. उन्हें मार्च और अप्रैल 2020 का पेंशन एक साथ उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से शिकायत आ रही है कि किसानों को उनके खेत में काम करने नहीं दिया जा रहा है. ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए. खेतों में किसानों को काम करने दें, अन्यथा उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी. इस बात का ध्यान रखना है कि काम के दौरान किसान उचित दूरी बना कर रहें.

ये भी देखें-रांचीः झारखंड में मिला कोरोना का पहला मरीज, प्रशासन सतर्क

बैठक में ये हुए शामिल

समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, पुलिस महानिदेशक एमवी राव, प्रधान सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, प्रधान सचिव अजय कुमार और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपालजी तिवारी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details