रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की पहचान हुई है. उन्होंने प्रशासन को पूरा एहतियात बरतने और स्थानीय लोगों को भी प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. लोग घर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे. लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित होना चाहिए.
जांच की संख्या में तेजी लाएं, क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा बढ़ाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर हो रही जांच में तेजी लाई जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके. इसके साथ ही मास्क, पीपीटी किट, वेंटीलेटर, वीटीएम किट, आईसीयू बेड तैयार रखें. बाहर से आ रहे लोगों की निगरानी होनी चाहिए और होम क्वारंटाइन की लगातार समीक्षा की जाय. खेलगांव सहित अन्य स्थानों के क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करें. ऐसा न हो की अवधि पूर्ण होने से पूर्व कोई सेंटर से चला जाए.
बाहर से आये मजदूरों की पहचान करें, छूटे हुए जिलों को भी राशन दें
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद झारखंड आये मजदूरों की पहचान करें ताकि उन्हें लाभांवित करने का कार्य किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के जनवितरण प्रणाली की दुकान के माध्यम से दो माह का राशन जल्द ही उपलब्ध कराएं. जिन जिलों को राशन का आवंटन नहीं हुआ है, वहां राशन पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित करें.