रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने विधायक निधि से 25 लाख रुपए देने की अनुशंसा की है. झारखंड के बरहेट विधानसभा इलाके से विधायक सोरेन ने इस बाबत साहिबगंज जिले के डिप्टी कमिश्नर को पत्र भेजा है. 26 मार्च को जारी किए गए इस पत्र में उन्होंने साफ लिखा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे खर्च के लिए वह 25 लाख रुपए विमुक्त करने की अनुशंसा करते हैं. हालांकि सोरेन के अलावा राज्य के कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी निधि से इस आपदा से निपटने के लिए पैसे देने की घोषणा की है.
सीएम हेमंत ने दी सरहुल की शुभकामनाएं, कोरोना के लिए विधायक फंड से दिए 25 लाख
सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने विधायक निधि से 25 लाख रुपए देने की अनुशंसा की है. साथ ही हेमंत सोरेन ने प्रदेश के लोगों को सरहुल की शुभकामनाएं भी दी.
सीएम हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत ने दी सरहुल की शुभकामनाएं, कोरोना के लिए विधायक फंड से दिए 25 लाख
ये भी पढ़ें-दुमका में मॉब लिंचिंग, चोरी करने घर में घुसे एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या
'अपने-अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें'
इससे पहले हेमंत सोरेन ने प्रदेश के लोगों को सरहुल की शुभकामनाएं भी दी. ट्विटर पर दिए गए अपने संदेश में उन्होंने कहा कि झारखंडवासियों को प्रकृति पर्व सरहुल की हार्दिक शुभकामनाएं हैं. उन्होंने कहा कि यह पर्व विषम घड़ी में आया है. ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.