रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उर्स के मुबारक मौके पर रांची में डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की. मुख्यमंत्री ने चादरपोशी करते हुए राज्य में सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति के लिए दुआएं मांगी.
इसे भी पढ़ें- रिसालदार बाबा के मजार पर सीएम हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी, झारखंड की खुशहाली की मांगी दुआ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में लोग अपने दुख और सुख दोनों घड़ी में पहुंचते हैं. रिसालदार बाबा के यहां लोग अपनी मुरादें लेकर आते हैं और बाबा के आशीर्वाद से उनकी सभी मुरादें पूरी होती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कभी लोग अपने दुख या तकलीफ के समय रिसालदार बाबा से आशीर्वाद मांगते हैं. उन्हें रिसालदार बाबा ताकत और संबल प्रदान करते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी उर्स मुबारक के अवसर पर रिसालदार बाबा के दरगाह पर चादरपोशी की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिसालदार बाबा ने मुझे राज्य की जनता के दुख-दर्द को देखने और समझने की जिम्मेदारी दी है. आज इस दरगाह में पहुंचकर बाबा से मैंने आशीर्वाद मांगा है कि जिस काम की जिम्मेदारी उन्होंने मुझे सौंपी है उस काम को और ज्यादा मजबूती से कर पाऊं.
रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादर ले जाते सीएम हेमंत सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा की दरगाह में मैंने यह कामना की है कि समाज में प्रेम, भाई-चारा और आपसी सौहार्द का माहौल बना रहे. सभी वर्ग-समुदाय के लोग एकजुट होकर राज्य और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें. इस मौके पर दरगाह कमिटी के अध्यक्ष, महासचिव और सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
रिसालदार बाबा की मजार पर चादर चढ़ाते सीएम