रांची: पूर्व लोकसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर दुखा भगत का शुक्रवार को निधन हो गया. दुखा भगत का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा था. उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली. दुखा भगत के निधन की खबर पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने शोक जताया है.
इसे भी पढ़ें- रेल मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीटः ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया कि 'प्रोफेसर दुखा भगत जी के निधन का दुःखद समाचार मिला है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतृप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.'
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रोफेसर दुखा भगत के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने स्वर्गीय दुखा भगत को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का ट्वीट आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो ने लोहरदगा के पूर्व सांसद प्रोफेसर दुखा भगत के निधन पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि 'प्रोफेसर जी के निधन की दुःखद सूचना मिली. परमपिता परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.'
बीजेपी से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने प्रो. दुखा भगत के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि 'लोहरदगा के पूर्व सांसद एवं झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. दुखा भगत जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों मे स्थान दे. उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'
राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार का ट्वीट