झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भारत-चीन सीमा विवाद में झारखंड का लाल शहीद, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया गहरा शोक - साहिबगंज का जवान कुंदन कुमार झा शहीद

भारत-चीन सीमा विवाद में झारखंड का एक जवान शहीद हो गया है. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद जवान कुंदन कुमार ओझा के प्रति शोक जताया है. सीएम ने कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को ईश्वर शक्ति प्रदान करें, इसकी वह प्रार्थना करते हैं.

CM Hemant Soren mourns martyr of Jharkhand jawan, India China border dispute, India China standoff, soldiers martyr, LAC dispute, Chinese Army, सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद जवान के प्रति शोक जताया, भारत चीन तनाव, भारत चीन बॉर्डर पर झारखंड का जवान शहीद, भारत चीन बॉर्डर पर जवान शहीद, चीनी सीमा पर भारतीय जवान शहीद
शहीद जवान कुंदन (फाइल फोटो) और सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jun 16, 2020, 8:38 PM IST

रांची: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर हुई कथित गोलीबारी में साहिबगंज के सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिम के रहने वाले शहीद हुए झारखंड के जवान कुंदन कुमार ओझा के प्रति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि सीमा पर कुछ तनाव की खबरें उन्हें भी मिली हैं. उन्होंने कहा कि उस जवान के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. साथ ही इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को ईश्वर शक्ति प्रदान करें, इसकी वह प्रार्थना करते हैं.

सीएम हेमंत सोरेन
'डट कर मुकाबला'सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि संघर्ष की स्थिति में भी झारखंड के जवान ने अपने पैर पीछे नहीं किए और देश के लिए वे शहीद हुए.विवाद की वजह से बीआरओ की ट्रेन हुई रद्दउन्होंने कहा कि इसी विवाद के मद्देनजर झारखंड से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से ले जाए जाने वाले मजदूरों की ट्रेन मंगलवार को फिलहाल रद्द कर दी गई है. सीएम ने कहा कि बड़े पैमाने पर बीआरओ की ओर से झारखंड से मजदूरों की मांग की गई है. यह पहली बार हुआ है कि जब श्रम कानून के साथ बीआरओ से आग्रह किया गया और वैध रूप से मजदूरों को साथ ले जाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने AJSU सुप्रीमो से की मुलाकात, राज्यसभा चुनाव में समर्थन को लेकर हुई चर्चा

'बाद में ले जाया जाएगा'

सीएम ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर कुछ तनाव की स्थिति है, इस लिए मजदूरों की ट्रेन को फिलहाल रोक दिया गया है और अब बीआरओ से संपर्क कर उन्हें बाद में ले जाया जाएगा. दरअसल, दुमका जिले से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन काम के लिए बड़ी संख्या में मजदूरों को ले जा रहा है. इस बाबत शनिवार को एक ट्रेन पहले ही रवाना हुई है, जबकि दूसरी ट्रेन मंगलवार की शाम को रवाना होने वाली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details