रांची: झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया है, दो दिन पहेल ही उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. हाजी हुसैन अंसारी मधुपुर से विधायक थे. फिलहाल उनके पास झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. उनके निधन पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने शोक जताया है.
राज्यपाल ने जताया दुख
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि हाजी हुसैन अंसारी के निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. राज्यपाल ने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को चिरशांति प्रदान करे और उनके परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा- 'सरकार में मेरे साथी मंत्री आदरणीय हाजी हुसैन अंसारी साहब जी के निधन से अत्यंत आहत हूं. हाजी साहब ने झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी. वह सरल भाव और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे. परमात्मा हाजी साहब की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे'.
स्पीकर जताई संवेदना
झारखंड के कैबिनेट मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आदरणीय हाजी साहब अपने सुशील और सौम्य स्वभाव के लिए हमेशा जाने गए. झारखंड के अलग राज्य गठन में उन्होंने बड़ी भूमिका निभायी थी. उनके आकस्मिक निधन से आज पूरे झारखंड में शोक की लहर है. मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि वे उन्हें अपने निकटस्थ स्थान प्रदान करें तथा इस दुख की घड़ी में उनके परिवार जनों सहित उनके चाहने वालों को सहन शक्ति दें.
ये भी पढ़ें-डॉ अजय कुमार का प्रदेश कार्यालय में हुआ स्वागत, कहा- पार्टी को मजबूत बनाना है, बीजेपी से देश को बचाना है