झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निजी अस्पताल का किया उद्घाटन, भूले अस्पताल का नाम

सीएम हेमंत सोरेन ने नामकुम में एक निजी अस्पताल का उद्धाटन करने पहुंचे. जहां उन्होंने सड़क, बिजली, पानी एंबुलेंस आदी की मांग को पूरा करने का वादा किया. मौके पर खिजड़ी विधायक राजेश कच्छप समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

CM Hemant Soren inaugurates private hospital in ranchi
नामकुम में एक निजी अस्पताल का उद्धाटन

By

Published : Jan 18, 2020, 9:28 PM IST

रांचीः खिजड़ी के नामकुम स्थित राजा उल्हातू में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में हेमंत सोरेन पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ एवं मानव सेवा सहित अनेक क्षेत्रों में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

देखें पूरी खबर

हेमेंत सोरेने ने कहा कि मिशनरी समाज की ओर से इसकी शुरुआत किया गया था. यह अस्पताल राज्य के स्वास्थ्य सेवा को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और मील का पत्थर साबित होगा. अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए प्रबंधन ने सरकार को एक मेमोरेंडम दिया है. जिसमें सड़क, बिजली, पानी एंबुलेंस आदी की मांग की गई है.

इस पर मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि सरकार इन जरूरतों को पूरा करने की कार्रवाई जल्द ही शुरू करेगी. इस मौके पर खिजड़ी विधायक राजेश कच्छप, समाजसेवी महुआ माजी, डॉ फेलिक्स टोप्पो, पौल लकड़ा, जोहन डांग सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-रांची के वीआईपी इलाके में चोरों का उत्पात, हार्डवेयर दुकान से उड़ा ले गए आठ लाख के पंप और नल

बता दें कि कार्यक्रम में सीएम संबोधन के समय उसी अस्पताल का नाम मीडिया से बात करने के वक्त भूल गए. उस दौरान उन्होंने आसपास खड़े पदाधिकारी और लोगों से अस्पताल का नाम जानने की कोशिश की तो दुर्भाग्य यह रहा कि पदाधिकारी और वहां पर मौजूद कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री को नाम नहीं बता पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details