रांचीःराजधानी रांची में दुर्गोत्सव की धूम है. पूजा पंडालों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का उत्साह परवान चढ़ने लगा है. शुक्रवार की शाम सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और बेटे के साथ हरमू और रातू रोड पहुंचे और दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया (hemant soren Inaugurates Panch Mandir Puja Pandal ).
यह भी पढ़ेंःदुर्गा पूजा उत्सव 2022: पूजा पंडाल या स्पोर्ट्स स्टेडियम, खेल सामग्री देख बड़ों को याद आ जाएगा बचपन
हरमू पंचमंदिर दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन कर सीएम हेमंत सोरेन ने परिवार के साथ मां दुर्गा के दर्शन किए. इसके साथ ही राज्यवासियों के खुशहाली के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में छउ नृत्य प्रस्तुत कर कलाकारों ने दुर्गोत्सव का आनंद दोगुना कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां के दरबार में तश्वीर खिंचवाई और पंडाल की साज सज्जा की सराहना की.
सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना के कारण दो वर्ष से यह उत्सव फीका पड़ गया था. लेकिन इस साल समय अनुकूल होने की वजह से लोगों में उत्साह है. माता रानी लोगों के उत्साह को ऐसे ही बनाये रखे. इसकी कामना करता हूं. कल्पना सोरेन ने राज्य और देशवासियों को दुर्गोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि उत्सव का माहौल है माता रानी सबों की इच्छा पूरा करें. यही कामना करता हूं.
आकर्षक ढंग से सजा है पूजा पंडालः हरमू स्थित पूजा पंडाल को आकर्षक तरीके से तैयार किया गया है. इसके माध्यम से लोगों को पबजी जैसे मोबाइल गेम के दुष्परिणाम और 80 के दशक से पहले के ग्रामीण खेलों को दर्शाया गया है. खेल सामग्रियों के जरिए अनोखे ढंग से सजे इस पूजा पंडाल में गुल्ली डंडा से लेकर बच्चों के रस्सी कूद, कैरम बोर्ड, बैडमिंटन, बैट बॉल, फुटबॉल, अंटा जैसे खेल की उपयोगिता को दर्शाया गया है.