झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रामगढ़ सड़क हादसे में 6 लोगों की हुई मौत, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख - Ranchi News

रामगढ़ हादसा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर गहरा व्यक्त किया है. उन्होंने इश्वर से हादसे में मरने वालों की आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहन करने के लिए शक्ति देने की प्रार्थना की.

Hemant Soren expressed grief on Ramgarh accident
Hemant Soren expressed grief on Ramgarh accident

By

Published : Oct 5, 2022, 11:06 PM IST

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान हुए रामगढ़ हादसा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख व्यक्त किया है (CM Hemant Soren expressed grief on Ramgarh accident). इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जाहिर की है. साथ ही उन्होंने हादसे के शिकार हुए लोगों के आत्मा की शांति और उनके परिजनों को हिम्मत देने के लिए इश्वर से प्रर्थना की. सीएम ने यह भी बताया कि हादसे में घायल लोगों का इलाज प्रशासन की निगरानी में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:मेला देखने जा रहे लोगों को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, 6 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

सीएम ने क्या ट्वीट किया: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट में लिखा कि 'रामगढ़ के हेहल में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 5 लोगों की अकाल मृत्यु अत्यंत कष्टदायक है. परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. दुर्घटना में घायल 3 लोगों का इलाज जिला प्रशासन की निगरानी में चल रहा है.'

हेहल में हुआ है भीषण हादसा: मालूम हो कि बरकाकाना थाना क्षेत्र के हेहल में भीषण सड़क हादसा हुआ है (Road accident in Ramgarh). इस हादसे से दुर्गा पूजा की खुशियां मातम में बदल गई हैं. हादसे में एक तेज रफ्तार हाइवा ने 8 लोगों को कुचल दिया है. शुरुआती दौर में इस हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर आई थी. बाद में इलाज के दौरान एक और शख्स मौत हो गई. अब तक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं. ये लोग बरकाकाना में दुर्गा पूजा के अवसर पर रावण दहन समारोह देखने और मेला घूमने के लिए जा रहे थे और इसी दौरान वे हाइवा की चपेट में आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details