रांचीः सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आम जनता की समस्याओं से अवगत हुए. मुख्यमंत्री आवास में कई महिनों के बाद आम लोगों का जमावड़ा दिखा. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विभिन्न जिलों से आये लोगों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और अधिकारियों को समस्याओं के निदान के लिए निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड स्थापना दिवस से शुरू होगी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम ने की तैयारियों की समीक्षा
सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे कई लोगों ने जमीन सर्वे में हुई गड़बड़ी के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी की शिकायत की. इसके अलावा कइयों ने निचले स्तर पर अधिकारियों की ओर से परेशान किये जाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से सभी लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों के जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया. कोरोना के कारण कई महीनों से मुख्यमंत्री आवास में आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी थी. अब जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है वैसे-वैसे आम जनजीवन सामान्य हो रहा है.