रांची: सड़क किनारे हड़िया दारु बेचने वाली महिलाओं को जागरूक कर उन्हें रोजगार देने की मुहिम में जुटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में उनसे सीधा संवाद कर उनकी परेशानी को जाना. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने फूलो-झानो आशीर्वाद योजना (Phoolo Jhano Ashirwad Yojna) के लाभुकों से ना केवल सीधा संवाद किया, बल्कि इस मौके पर उन्होंने राज्य का पहला दीदी हेल्पलाइन कॉल सेंटर का शुभारंभ भी किया.
इसे भी पढे़ं: फुलो-झानो आशीर्वाद अभियान का दिखने लगा असर, 7117 महिलाओं ने हड़िया-दारु बेचने का पेशा छोड़ा
सीएम ने सरकार की विभिन्न बीमा योजनाओं से लाभान्वित होने वाले 25 लाख लाभुकों के बीच 13 करोड़ 45 लाख 60 हजार रुपये का सांकेतिक चेक भी वितरण किया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने 10-10 हजार रुपये का सांकेतिक चेक लाभुक दीदियों को सौंपा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हड़िया, दारू बिक्री और दारू निर्माण का कार्य छोड़ आजीविका के अन्य विकल्प का चयन करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और साड़ी देकर सम्मानित भी किया.
सीएम ने लाभुकों से किया संवाद
महिलाएं सरकार का सशक्त हिस्सा बनें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की जिन वीरांगनाओं फूलो झानो के नाम पर योजना की शुरूआत की गई आज उसका सार्थक परिणाम सामने आने लगा है. गरीबी और मजबूरी में हड़िया शराब निर्माण और बिक्री के कार्य से जुड़ी महिलाओं ने योजना का लाभ लिया और अपने आत्मविश्वास के बदौलत बदलाव की कहानी गढ़ने लगीं. यह सुखद क्षण है. सीएम ने कहा कि महिलाएं सरकार का हिस्सा बनें. राज्य के विकास में साथ दें. महिला पुरुषों के साथ बढ़ेंगी तभी राज्य आगे बढ़ेगा. समाज निर्माण में जितना जरूरी पुरुष की भागीदारी है उतनी ही महिलाओं की भी है.
इसे भी पढे़ं:फूलो झानो आशीर्वाद अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है देसी मयखाना, रांची में खुलेआम बिकता है हड़िया
सरकार महिलाओं का देगी साथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आएं. सरकार उनके साथ है. सरकार गाय पालन, मुर्गी पालन, खेती समेत अन्य व्यवसाय में उनका साथ देगी. अभी कुपोषण से मुक्ति दिलाने और आने वाली पीढ़ी को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए स्कूली बच्चों को सप्ताह में छह दिन अंडा भोजन में देने का प्रावधान किया गया है. राज्य की महिलाएं मुर्गी पालन कर अंडा का उत्पादन करें. राज्य सरकार सभी अंडा को क्रय कर लेगी. इस तरह अन्य उत्पाद जैसे सब्जी, अनाज और पत्ते की थाली का भी निर्माण महिलाएं करें. क्रय सरकार करेगी.
सखी मंडल के सदस्यों की सीएम ने की तारीफ
सीएम ने कहा कि संक्रमण काल में जब सब कुछ थम गया था लोग अपने घरों में दुबके हुए थे, उस समय सखी मंडल की दीदियों ने बेहतरीन और साहस से भरा कार्य किया था. गांव-गांव में लोगों को को भोजन कराया. किसी की भी मृत्यु भूख से नहीं हुई. सखी मंडल की सदस्य मानवता के प्रति मिशाल बनीं थी. सरकार को किसान, महिलाएं और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का विकास करना है. जब तक इनका विकास नहीं होगा, राज्य के विकास की परिकल्पना व्यर्थ है.
इसे भी पढे़ं:'फूलो झानो सक्षम सहायता समूह' महिलाओं को बना रहा सशक्तिकरण, हजारों की जिंदगी में आई खुशहाली
महिलाओं का सशक्तिकरण सरकार का लक्ष्य-आलमगीर आलम
ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार की कोशिश रही है कि महिलाओं का सशक्तिकरण कैसे किया जाए. इसके लिए फूलो झानो अभियान का शुभारंभ एक वर्ष पूर्व किया गया. इन्हें ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया, ताकि उन्हें सम्मानजनक आजीविका का साधन मिल सके. इस दिशा में सरकार गंभीर है. महिलाओं का सर्वांगीण विकास सरकार का लक्ष्य है. राज्य की सखी मंडल बेहतर कार्य कर रहीं हैं. संक्रमण काल में इनका कार्य सराहनीय रहा. जेएसएलपीएस से जोड़ कर इन्हें लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है.
पलाश ब्रांड झारखंड की पहचान बनेगी
आलमगीर आलम ने कहा कि 25 लाख लाभुकों को सरकार की विभिन्न बीमा से जोड़ा गया. 30 लाख लाभुकों को जोडने के लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है, जिसे जल्द प्राप्त कर लिया जाएगा. पलाश ब्रांड झारखंड की पहचान बनेगी. हर प्रखंड तक इसकी पहुंच बने इस दिशा में कार्य हो रहा है.
इसे भी पढे़ं: सपने में आई मां गंगा, कहा- मेरी गोद में आ जाओ, शक्ति पाने के लिए समाधि ले रही थी महिला और फिर...
ऐसे काम करेगा हेल्पलाइन कॉल सेंटर
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीदी हेल्पलाइन कॉल सेंटर का शुभारंभ किया. इसके तहत झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सिर्फ एक कॉल पर उपलब्ध होगा. हेल्पलाइन का उद्देश्य है कि जेएसएलपीएस की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सुदूरवर्ती गांव के लोगों तक पहुंचाना और समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करना. हेल्पलाइन के टॉल फ्री नंबर 18004190400 और 18004197400 पर कॉल कर जेएसएलपीएस द्वार संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव ग्रामीण विकास विभाग मनीष रंजन, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जेएसएलपीएस नैंसी सहाय और अन्य उपस्थित थे.