झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना के बढ़ते मामले में सीएम ले सकते हैं अहम फैसला, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए विभाग कर रहा है प्रयास: रामेश्वर उरांव

झारखंड में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन की आम धारणा बनी हुई है, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन लेंगे. कोरोना संक्रमण के मामले पर किसी प्रकार के फैसले के लिए हाई पावर कमेटी की नजर बनी हुई है और इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही कोई निर्णय लेंगे. इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर ही सरकार निर्णय लेगी.

Corona rising case in ranchi
सीएम ले सकते हैं अहम फैसला

By

Published : Jul 26, 2020, 7:28 PM IST

रांचीः प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन की आम धारणा बनी हुई है, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन लेंगे. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने भी रविवार को यही कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले पर किसी प्रकार के फैसले के लिए हाई पावर कमेटी की नजर बनी हुई है और इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही कोई निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा है कि जीवन के साथ जीविका भी महत्वपूर्ण है. इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर ही सरकार निर्णय लेगी.


रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अस्पताल में बेड और अन्य स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा और अनाज उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. राज्य की कुल आबादी में 14% लोगों को खाद्य सुरक्षा कानून से जोड़कर अनाज उपलब्ध कराए जाने की जरूरत है. प्रधानमंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-हादसे के 2 महीने बाद भी हेमंत सरकार का वादा अधूरा, मृतक के परिजनों को नहीं मिली घोषणा की राशि

वहीं, कुछ अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाया जाने को लेकर उन्होंने कहा है कि संकट की इस घड़ी में सभी सरकारी अधिकारियों को संवेदनशील होकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की है कि वे जनता की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहें. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रवक्ताओं ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर अमर शहीदों की शहादत को नमन भी किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details