रांची: आरयू में कई विषयों में नामांकन को लेकर प्रक्रिया संचालित हो रही है. वहीं, पीजी ग्रैजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग में सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 का नामांकन हो गया है, कक्षाएं दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू की जाएगी. काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि कक्षाएं कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन के आधार पर ही आयोजित की जाएंगी. तमाम दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीके से कक्षाएं लिए जाने को लेकर फैसला लिया गया है.
इसके अलावा विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां चल रही है. एमकॉम में विद्यार्थियों का दाखिला 29 नवंबर तक होगा जो कि 21 नवंबर से शुरू हुआ है. 2 दिसंबर को सिलेक्शन लिस्ट जारी किया जाएगा. 3 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर तक विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा. इधर, एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से मिला है.
ये भी पढ़ें-इंदिरा के जमाने से जारी है जेल से फोन पर हॉर्स ट्रेडिंग, डालें एक नजर