झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एकलव्य आवासीय विद्यालय निर्माण विवाद: प्रशासन की ग्राम सभा की कोशिश फेल, पुलिस और ग्रामीणों में झड़प - रांची समाचार

रांची जिला के ग्रामीण क्षेत्र में शुमार चान्हो के सिलागांई में एकलव्य आवासीय विद्यालय निर्माण को लेकर उपजे विवाद को सुलझाने के मकसद से वरीय पदाधिकारी पहुंचे थे. ग्राम सभा के जरिए विवाद को पाटने की कोशिश की जानी थी. लेकिन विवाद उत्पन्न हो गया. जिसके बाद ग्राम सभा स्थगित कर दी गई.

Eklavya residential school construction dispute in ranchi
पुलिस और ग्रामीणों में झड़प

By

Published : Dec 7, 2021, 2:25 PM IST

रंची:जिले केचान्हो स्थित सिलागांई में आदिवासी छात्रों के लिए प्रस्तावित एकलव्य स्कूल का निर्माण कराने में जिला प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. ग्राम सभा के जरिए विवाद सुलझाने गये जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण उलझ पड़े. ग्रामीण बैरिकेडिंग तोड़ने लगे. हालात बिगड़ता देख पुलिस को लाठी चटकानी पड़ी. जवाब में ग्रामीणों की तरफ से पथराव किया गया. इस झड़प के दौरान आधा दर्जन पुलिसकर्मी और पत्रकार के अलावा ग्रामीण भी घायल हुए हैं. वहीं ग्रामीणों ने डीएसपी, खलारी के वाहन का शीशा तोड़ दिया है.

इसे भी पढे़ं: आदिवासी संगठनों ने एकलव्य आवासीय विद्यालय की चारदीवारी को गिराया, 3 मिक्सर मशीन को किया आग के हवाले

कई दिनों से चल रहे विवाद के बीच पूरी तैयारी के साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने सिलागाईं के ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा करने की तैयारी की थी. मकसद था कि गांव में बाहर के लोग न आ सकें. इसके लिए सिलागाई आने वाले तमाम रास्तों पर पुलिस को तैनात किया गया था. पूरे इलाके में 10 थानों की पुलिस तैनात थी. खुद एसडीएम पहुंचे हुए थे. लेकिन ग्रामीणों ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए गांव में प्रवेश कर गए. हालात को बिगड़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

देखें वीडियो

एकलव्य आवासीय विद्यालय निर्माण का विरोध

जिस जगह पर एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण होना है वहीं पर शहीद वीर बुधु भगत का स्मारक भी है. आदिवासी संगठनों का कहना है कि इस जगह से उनकी आस्था जुड़ी हुई है इसलिए यहां स्कूल नहीं खोलने देंगे. पिछले महीने भारी पुलिस बल को तैनात कर स्कूल के लिए बाउंड्री का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था. लेकिन अचानक भारी संख्या में ग्रामीणों ने धावा बोलकर बाउंड्री को गिरा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details