रांची: राज्यभर में पैक्स के जरिए किसानों से धान खरीद में घोटाले की जांच नए सिरे से शुरू कर दी गई है. राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सीआईडी ने 24 मामलों का अनुसंधान शुरू कर दिया है.
साल 2012 से अबतक राज्य के अलग-अलग जिलों में पैक्स के जरिए धान खरीद में हुए घोटाले के कुल 48 कांड दर्ज थे. इन कांडों में 24 कांडों को सीआईडी ने लिया है. 10 मई को हाई कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने घोटाले में चल रही पुलिसिया जांच को असंतोषजनक माना था. इसके बाद जांच गृह सचिव और डीजीपी को शपथपत्र दायर करने का निर्देश दिया गया. हाई कोर्ट ने गृह सचिव से पूछा था कि क्या राज्य सरकार धान खरीद घोटाले मामले में पुलिस की जांच से संतुष्ट है.
क्या इस तरह के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की एजेंसी के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. क्या राज्य सरकार इस तरह के मामले की जांच सीबीआई से कराने को तैयार है, क्योंकि मामले में करोड़ों की वित्तीय अनियमितता की बात सामने आयी है. इस गड़बड़ी में सरकारी अधिकारियों के अलावा निजी लोग भी शामिल हैं.