रांची:बरियातू इलाके में रहने वाले शराब के अवैध तस्करी के आरोपी विरेंद्र मिढ़ा और सुनील मिढ़ा के खिलाफ सीआईडी ने चार्जशीट दायर कर दिया है. सीआईडी जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपियों ने सीआईडी से बचाव के लिए कोर्ट को भी गुमराह करते हुए फर्जी शपथपत्र दायर किया था. सीआईडी ने अपनी जांच में पर्याप्त साक्ष्य पाया है, इसके बाद इस संबंध में सीआईडी ने बुधवार को कोर्ट में चार्जशीट दायर किया है.
रांची: अवैध शराब की तस्करी और फर्जी शपथपत्र दायर करने के मामले में सीआईडी ने दायर की चार्जशीट
सीआईडी ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले विरेंद्र मिढ़ा और सुनील मिढ़ा के खिलाफ चार्जशीट दायरकर दी है. जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि इन्होंने कोर्ट को गुमराह करने के लिए फर्जी शपथपत्र भी दायर किया था.
ये भी पढ़ें:झारखंड में नहीं थम रहे नक्सली के नाम पर रंगदारी के मामले, दर्जनों गिरफ्तार फिर भी राजधानी में एक्टिव है PLFI
क्या है मामला
10 सितंबर 2017 को बरियातू इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया था. मामले में बरियातू थाने में विरेंद्र मिढ़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच में पुलिस ने सुनील मिढ़ा की भी भूमिका अवैध शराब तस्करी में पायी थी. मामले से बचने के लिए दोनों ने फर्जी शपथ पत्र दायर किया था. सीआईडी शपथ पत्र के पहलुओं पर भी जांच की, तब पाया कि शपथ पत्र में गलत तथ्य डाले गए हैं. जांच के बाद सीआईडी ने दोनों मामलों में चार्जशीट दायर की.