झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो तीसरे चरण की शुरुआत, प्रत्येक माह 28 को मनेगा माहवारी स्वच्छता दिवस - झारखंड में माहवारी स्वच्छता अभियान

माहवारी स्वच्छता पर आधारित राज्यस्तरीय ‘चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो’ अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया. पेयजल और स्वच्छता विभाग के प्रयास से सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों और स्वास्थ्य केंद्रों में यह आयोजित किया जा रहा है.

chuppi todo swasth raho campaign third phase begin in ranchi
चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान की शुरुआत

By

Published : May 29, 2021, 10:53 AM IST

Updated : May 29, 2021, 12:04 PM IST

रांचीःमाहवारी स्वच्छता प्रबंधन के अंतर्गत राज्यस्तरीय चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया. पेयजल और स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के जरिए सभी महिलाओं विशेषकर 10-19 वर्ष आयु की युवतियों में माहवारी स्वच्छता को बढ़ावा देना और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, करीब 30 हजार लोगों ने ही लिया वैक्सीन

झारखंड में अभी भी किशोरियों और महिलाओं में माहवारी संबंधी जागरूकता और स्वच्छता के स्तर में काफी सुधार लाने की आवश्यकता है. इस विषय में वे खुलकर बात नहीं करती हैं. साथ ही ग्रामीणों क्षेत्रों में तो स्थिति और भी गंभीर है लेकिन आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के माध्यम से अभियान चलाकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

सेनेटरी नैपकिन का होगा वितरण

स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन के वितरण का कार्य किया जाएगा. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय की ओर से सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जाता था वो इस बार कोविड महामारी के कारण नहीं हो सकेगा. हालांकि, स्वास्थ्य केंद्रों पर इस कोविड महामारी के दौरान भी सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जाएगा.

चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो अभियान के उद्देश्य की सफलता के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा जिसके लिए प्रत्येक माह की 28 तारीख को विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत स्तर पर माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन होगा.

चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो ऑनलाइन कार्यक्रम में सभी जिलों के उपायुक्त, ग्रामीण विकास सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव, निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा सचिव, वित्त सह योजना सचिव, यूनीसेफ के सदस्य आदि उपस्थित थे.

Last Updated : May 29, 2021, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details