झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में क्रिसमस की धूम, गिरजाघरों में ईसा मसीह के जन्मोत्सव को लेकर विशेष आयोजन - Christian

राजधानी रांची में क्रिसमस को लेकर तैयारियां जोरों पर है. ईसाई धर्म के मानने वालों के साथ-साथ अन्य लोगों में भी इसका खासा उत्साह देखने को मिलता है. इसे लेकर शहर में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं.

Christmas preparations in Ranchi
राजधानी में क्रिसमस की धूम

By

Published : Dec 24, 2019, 8:03 PM IST

रांचीः पूरे देश के साथ-साथ राजधानी में भी प्रभु ईसा मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इस मौके पर तमाम गिरजाघरों को सजाया और संवारा जा रहा है. वहीं, पुरुलिया रोड स्थित मदर मेरी गिरजाघर में भी ईसा मसीह के जन्मोत्सव को लेकर विशेष उत्सव का आयोजन होना है. जिसकी तैयारी जोरों पर है. इस पर्व को लेकर पूरे शहर में भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-साहिबगंजः राजमहल विधायक अनंत ओझा ने निकाला विजय जुलूस, जीत के लिए लोगों को दिया धन्यवाद

साल में एक बार आने वाला यह पर्व क्रिश्चियन धर्मावलंबियों के लिए विशेष महत्व रखता है. ईसाइयों के लिए क्रिसमस सबसे मुख्य पर्व माना जाता है. घर परिवार से मुलाकात के लिए यह एक अच्छा मौका भी होता है. देश विदेश में रहने वाले लोग अपने पैतृक आवास जरूर पहुंचते हैं. इस विशेष उत्सव को लेकर रांची के तमाम गिरजाघरों को सजाया जा रहा है. प्रकाशीय साज-सज्जा के अलावे पूरे परिसर को साफ-सुथरा किया जा रहा है.

लोगों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष शहर के तमाम गिरजाघर में आधी रात से लोगों की हुजूम उमड़ती है, जो कि 25 दिसंबर के दिन भर रहता है. इस विशेष दिन के अवसर पर चारों ओर उत्साह देखा जाता है. इस दिन सभी लोग आपस में विशेष व्यंजन और मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details