झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

NDA नहीं अपने बूते 65 पार सीट लाएगी भाजपा: रघुवर दास - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

झारखंड में एनडीए पूरी तरह बिखरता नजर आ रहा है. बीजेपी एकला चलो की राह पकड़ती नजर आ रही है. आजसू से गठबंधन के सवाल पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा.

रघुवर दास, मुख्यमंत्री

By

Published : Nov 14, 2019, 7:45 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 7:50 PM IST

NDA नहीं अपने बूते 65 पार सीट लाएगी भाजपा: रघुवर दास

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास के एक बयान से यह स्पष्ट हो चुका है कि झारखंड में बीजेपी और आजसू के बीच गठबंधन टूट चुका है. यह सवाल पूछे जाने पर कि बीजेपी और आजसू के बीच गठबंधन जारी रहेगा या नहीं इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा.

रघुवर दास का बयान

केंद्रीय नेतृत्व करेगा फैसला
वहीं दूसरी तरफ यह पूछे जाने पर कि अगर गठबंधन नहीं रहा तो फिर एनडीए के 65 प्लस के नारे का क्या होगा. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी अपने बूते 65 प्लस सीटें जीतेगी. सीएम के इस इशारे से करीब-करीब यह स्पष्ट हो चुका है कि बीजेपी और आजसू के बीच गठबंधन नहीं रहा. क्योंकि जब बीजेपी अपने बूते 65 प्लस से ज्यादा सीट लाने की बात कर रही है तो फिर आजसू के गठबंधन में 17 सीट की डिमांड का क्या होगा.

ये भी पढ़ें-आखिर कौन है झारखंड कांग्रेस में कलह की जड़? अबतक 3 पूर्व अध्यक्ष दूसरी पार्टी में हो चुके हैं शामिल

राफेल पर सीएम ने कांग्रेस को घेरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह बात साफ हो गई है कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए थे. ऐसे में अब कांग्रेस और राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती रही है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी खुद जमानत पर हैं. लेकिन यह पार्टी देश हित में किए गए राफेल डील पर झूठ फैलाती रही.

Last Updated : Nov 14, 2019, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details