झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन की तबीयत नासाज, हैदराबाद में होगा इलाज, परिवार संग सीएम रहेंगे साथ - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां का इलाज

हेमंत सोरेन अपनी मां को इलाज के लिए हैदराबाद ले जा रहे हैं. रांची में उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया

chief minister hemant soren
chief minister hemant soren

By

Published : Apr 28, 2022, 10:42 AM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन की तबीयत नासाज चल रही है. पिछले दिनों उन्हें रांची के हिल व्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराय गया था लेकिन, सेहत में कुछ खास सुधार ना होता देख उन्होंने हैदराबाद में इलाज कराने का फैसला लिया. बुधवार देर रात मुख्यमंत्री खुद अस्पताल पहुंचे थे. उसी वक्त उन्होंने अपनी मां को इलाज के लिए हैदराबाद ले जाने का फैसला लिया.

आज मुख्यमंत्री के साथ कुल 11 लोग हैदराबाद जा रहे हैं. इसमें उनकी मां रूपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन और भाई बसंत सोरेन के अलावा परिवार के अन्य सद्स्य और करीबी शामिल हैं. रूपी सोरेन पेंक्रियाज से जुड़ी समस्या से जूझ रही हैं. हैदराबाद के गैस्ट्रो और लीवर का सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गेस्ट्रोलॉजी में उन्हें दिखाया जा सकता है. मुख्यमंत्री विशेष विमान से अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हैदराबाद रवाना हो रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री की मां की तबीयत में रांची में कोई सुधार नहीं हो रहा था. अस्पताल के डॉक्टरों ने हैदराबाद के गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ नागेश्वर रेड्डी से संपर्क साधा था. वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे सलाह भी ली गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details