रांची: झारखंड विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के आखिरी दिन विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा. दरअसल, बुधवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष ने कांग्रेस के इरफान अंसारी की टिप्पणी पर एतराज जताते हुए जमकर हंगामा किया. जिसकी वजह से स्पीकर रविंद्र नाथ महतो को एक बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
जैसे ही दोबारा कार्यवाही शुरू हुई स्पीकर ने इरफान अंसारी को खेद प्रकट करने को कहा. इसी बीच बीजेपी के सीपी सिंह ने कहा कि 'अंसारी की औकात नहीं है कि वह आरएसएस पर आरोप लगाएं'. सिंह का इतना बोलते ही पक्ष और विपक्ष में नोकझोंक शुरू हो गयी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि वह यह कहें कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी आईएसआई का एजेंट है तो उन्हें कैसा लगेगा. इसपर इरफान अंसारी वेल में आ गए और सत्तापक्ष के सदस्यों ने सीपी सिंह से सामने माफी मांगने की मांग रखी.
ये भी पढ़ें-Twitter पर भी एक्टिव हैं हेमंत, ऑन द स्पॉट समाधान