रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से शुक्रवार को शिष्टाचार मुलाकात की. जहां इस मुलाकात के दौरान सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी रही. इस मौके पर हेमंत सोरेन ने झुककर गवर्नर द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन किया. वहीं उनकी पत्नी कल्पना ने भी संथाली तरीके से गवर्नर का अभिवादन किया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात, विकास को लेकर रखी अपनी बात - Governor Draupadi Murmu
रांची के राजभवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की और द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन किया. वहीं, राज्य के विकास को लेकर गवर्नर के पास अपनी बातें रखी.
द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन करते हुए हेमंत सोरेन
ये भी देखें-चतरा के विकास योजनाओं में बह रही भ्रष्टाचार की बयार! 8 सालों से अधूरा है छात्रावास भवन
दरअसल गवर्नर और सीएम के बीच यह एक शिष्टाचार मुलाकात है जो झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के बाद हो रही है. इस मुलाकात के दौरान राज्य के विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने अपनी बातें भी गवर्नर के पास रखा. बता दें कि हेमंत सोरेन शुक्रवार को ही दिल्ली जाने वाले हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार 11 जनवरी को उनके पीएम से मुलाकात होनी है.