रांचीः छवि रंजन ने बुधवार को रांची के नए डीसी के रूप में पदभार संभाल लिया है. कलेक्ट्रेट स्थित डीसी ऑफिस में उन्होंने पदभार संभालने के बाद कोरोना संक्रमण की रोकथाम को पहली प्राथमिकता बताई है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की मौजूदा हालात की समीक्षा करने के बाद इसके रोकथाम के लिए योजना बनाई जाएगी.
छवि रंजन ने रांची डीसी का संभाला पदभार, कोरोना संक्रमण की रोकथाम को बताया पहली प्राथमिकता
छवि रंजन ने बुधवार को रांची के नए डीसी के रूप में पदभार संभाल लिया है. उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण की रोकथाम पहली प्राथमिकता रहेगी. जिसे लेकर पूरी टीम मिलकर इसके रोकथाम के लिए काम करेगी, हालांकि पहले जो काम किए गए हैं उसकी समीक्षा की जाएगी कि किस स्टेज पर है और क्या करने की जरूरत है.
रांची के नए डीसी छवी रंजन
ये भी पढ़ें-झारखंड में 18 IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए कौन कहां गए
वहीं, पूर्व डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि रांची को छवि रंजन से बेहतर अधिकारी नहीं मिल सकता है. उनके नेतृत्व में रांची नई ऊंचाइयों को छुएगा. उन्होंने कहा कि उनसे पहले भी कोरोना के रोकथाम से संबंधित बातचीत होती रही है, ऐसे में वह रांची के लिए बेहतर काम करेंगे. अपने कार्यकाल में अधूरे रहे काम के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अपने ऑफिस का रिनोवेशन नहीं करवा पाए.
Last Updated : Jul 15, 2020, 5:23 PM IST