झारखंड

jharkhand

कोरोना अलर्ट: रांची में घरेलू गैस की बुकिंग नियमों में बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के स्टेट हेड रमेश कुमार ने बताया कि एलपीजी की सप्लाई में किसी तरह की कमी नहीं है. उपभोक्ता परेशान न हों. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्टेट हेड रमेश कुमार ने कहा कि बेहतर सेवा देने के लिए सिलेंडर बुकिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है.

By

Published : Mar 28, 2020, 11:25 PM IST

Published : Mar 28, 2020, 11:25 PM IST

Changes in domestic gas booking rules in Ranchi
कॉन्सेप्ट इमेज

रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के बीच घरेलू गैस उपभोक्ताओं द्वारा भारी संख्या में सिलेंडर की बुकिंग की जा रही है. इसे देखते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के स्टेट हेड रमेश कुमार ने बताया कि एलपीजी की सप्लाई में किसी तरह की कमी नहीं है. उपभोक्ता परेशान न हो. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्टेट हेड रमेश कुमार ने कहा कि बेहतर सेवा देने के लिए सिलेंडर बुकिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है. रमेश ने बताया कि लॉकडाउन के कारण ग्राहक ज्यादा संख्या में बुकिंग कर रहे हैं, जिससे सर्वर पर लोड बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए प्रति ग्राहक सिलेंडर बुकिंग में बदलाव किया गया है.

  • 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की डिलीवरी के 15 दिनों बाद होगी दूसरी बुकिंग
  • 5 किलोग्राम सिलेंडर की डिलीवरी के 7 दिनों बाद होगी दूसरी बुकिंग

ये भी पढे़ं:कोरोना खौफः कोलकाता से मजदूरों से भरा ट्रक आया, मेडिकल जांच में नहीं मिले कोई लक्षण

इन नंबरों पर भी फोन कर गैस के बारे में आप जानकारी ले सकते हैं

  • जिला कंट्रोल रूम-1950
  • हेल्पलाइन नंबर-1075,181
  • टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
  • टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
  • अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046

ABOUT THE AUTHOR

...view details