रांची: राजधानी रांची के बाहरी इलाकों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. इसके लिए अब हाईवे और शहर के प्रवेश मार्ग में उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी की जा रही है. रांची पुलिस उन स्थानों को चिन्हित कर रही है जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-पूरी राजधानी को सीसीटीवी की जद में लाने की कवायद, मर्ज होंगे स्मार्ट सिटी और सीसीआर के कैमरे
कैमरों से अपराध पर नियंत्रण
राजधानी के बाहरी इलाकों में कहां-कहां पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे इसके लिए अब तक 10 जगहों की पहचान की गई है. हाईवे पर लगने वाले कैमरे की मॉनिटरिंग कचहरी रोड स्थित कंट्रोल रूम से किया जाएगा. इन कैमरों से रांची पुलिस को हादसों पर नियंत्रण और अपराध को काबू करने में मदद मिलेगी. खासकर वैसे अपराधियों पर नजर रखा जा सकेगा जो राजधानी में वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे जिलों या राज्यों में फरार होने की कोशिश करते हैं. पुलिस मुख्यालय के अनुसार अगले साल के शुरुआती महीने में कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. पुलिस मुख्यालय स्तर से कैमरा खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल होमकर के अनुसार दुर्घटनाएं रोकने और अपराधियों को पकड़ने लिए कैमरे लगाए जाएंगे. पुलिस मुख्यालय के स्तर से इसकी खरीदारी की जा रही है और जल्द ही कैमरा इंस्टॉलेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा.
हाइवे पर लगेगा हाई स्पीड गन कैमरा
हाईवे पर निर्धारित मानक से अधिक स्पीड में वाहन चलाने पर अब चालकों को जुर्माना भरना पड़ेगा. रांची पुलिस इसके लिए हाईवे के कई स्थानों पर हाई स्पीड गन कैमरा लगाने जा रही है. इसके लगने के बाद शराब पीकर लापरवाही के साथ तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालक पकड़े जाएंगे और उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा. पुलिस अफसरों का कहना है कि इस कैमरा के लगने से हाईवे में दुर्घटनाएं भी कम होगी. हाई स्पीड गन कैमरा लगाने के लिए पुलिस की ओर से स्थल का चयन किया जा रहा है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि अपराधियों और हादसों पर नियंत्रण के लिए सीसीटीवी और हाई स्पीड गन कैमरा लगाए जा रहे हैं.