झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

न्यूक्लियस मॉल हादसा: HC में दायर हुई जनहित याचिका, CBI से जांच कराने की मांग

न्यूक्लियस मॉल में पिछले दिनों बच्चे की हुई मौत मामले की जांच को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका के जरिए बच्चे की मौत मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है.

फाइल फोटो

By

Published : Jul 10, 2019, 4:28 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 11:26 PM IST

रांची: न्यूक्लियस मॉल में पिछले दिनों बच्चे की हुई मौत मामले की जांच को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. सेंटर फॉर आरटीआई के पंकज यादव की ओर से ये याचिका दायर की गई है. याचिका के जरिए बच्चे की मौत मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है.

जानकारी देते अधिवक्ता राजीव कुमार


पिछले दिनों न्यूक्लियस मॉल में हुई पार्थिव की मौत मामले में मॉल प्रबंधन चौतरफा घिरता नजर आ रहा है. लालपुर स्थित मॉल में हुए हादसे में 12 साल का एक बच्चा एस्केलेटर में उलझ कर लोअर ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया था. करीब 30 फीट ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पार्थिव शाह नाम का मासूम रांची के ब्रिजफोर्ड स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. वह परिवार के साथ मॉल घूमने गया था. इस मामले में पहले कई सीसीटीवी फुटेज भी जारी किए गए.

Last Updated : Jul 10, 2019, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details