रांची: जिला के तीन परीक्षा केंद्रों पर कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2020 प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. केंद्र के रूप में टीसीएस आइऑन सेंटर तुपुदाना, टीसीएस एसआरएस पार्क टाटीसिल्वे और चुटिया स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल को बनाया गया. गौरतलब है कि यह परीक्षा आईआईएम इंदौर ले रही है.
कैट-2020 प्रवेश परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखा गया. केंद्र पर 1 घंटे पहले ही परीक्षार्थी पहुंच चुके थे. इस दौरान मास्क को भी अनिवार्य किया गया, जिन विद्यार्थियों के पास मास्क और ग्लव्स नहीं थे उन्हें परीक्षा केंद्र की ओर से मुहैया कराया जा रहा था. इस परीक्षा को लेकर राजधानी रांची में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. रांची में करीब 3500 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, राज्य भर के परीक्षार्थियों का केंद्र भी रांची के इन परीक्षा केंद्रों पर बनाया गया है.