रांची: जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के अमर चौक के पास प्रशिक्षु दारोगा जितेंद्र कुमार से जाम हटाने के दौरान मारपीट की गई. उनकी आई कार्ड छीन लिया गया. इस दौरान वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. पुलिस की अतिरिक्त टीम पहुंचने पर मारपीट करने वाले सभी युवक फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार अमर चौक के पास बनी सरस्वती पूजा पंडाल के पास कुछ युवक गाना बजाकर सड़क पर डांस कर रहे थे. इस दौरान वहां जाम लग गया था. वाहनों के फंसे रहने से वहां लंबी कतार लग गई थी. इस बीच ड्यूटी पर लगे प्रशिक्षु दारोगा जितेंद्र कुमार ने डांस कर रहे युवकों से कहा कि साइड हटकर डांस करो ताकि दूसरे वाहनों को दिक्कत न हो. इतना सुनते ही युवक दारोगा से उलझ गया और बहस करने लगा और विरोध करने पर मारपीट कर दी. इसकी सूचना चुटिया थाने की पुलिस को दी गई. जबतक वहां पुलिस बल पहुंची, सभी भाग निकले थे. मारपीट से दारोगा जख्मी हो गए थे. जिसके बाद दारोगा को स्थानीय अस्पताल भेजकर उनका इलाज भी कराया गया.