झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्यवासियों के लिए खुशखबरी, अब रिम्स में होगा कैंसर का इलाज - झारखंड समाचार

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अगस्त महीने से कैंसर का इलाज शुरू हो जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

रिम्स (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 25, 2019, 11:45 AM IST

Updated : Jul 25, 2019, 1:27 PM IST

रांची: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने दावा किया है कि अब राज्य के मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मंत्री ने कहा कि कैंसर सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर रिम्स में तैयार हो चुका है.

रामचंद्र चंद्रवंशी का बयान

बुधवार को मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि कैंसर सर्जरी का ऑपरेशन थिएटर रिम्स में तैयार हो चुका है. एक अगस्त से सर्जरी शुरू होने की उम्मीद है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री चंद्रवंशी ने बताया कि मेडिकल केयर यूनिट न्यूनेटोलॉजी, सर्जिकल ऑंकोलॉजी और न्यूरोलॉजी की शुरुआत की गई है. अन्य विभागों की भी शुरुआत जल्द कर दिए जाएगा.

1 अगस्त से होगी डॉक्टर आफ मेडिसिन की पढ़ाई
स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्डियोलॉजी विभाग में डीएम की पढ़ाई 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी. 2 सीटों पर विद्यार्थी का नामांकन लिया जाएगा. कार्डियोलॉजी रिम्स राज्य का पहला विभाग है, जहां डीएम की पढ़ाई के लिए स्वीकृति मिली है जो राज्य के लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें-मकान तोड़ने पर फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम करने पर पुलिस ने भांजी लाठियां

रिम्स को मिलेगी हर तरह की मदद
स्वास्थ मंत्री ने रिम्स को हर तरह की सुविधा और किसी भी तरह की आर्थिक मदद के लिए आश्वस्त किया. उन्होंने रिम्स ट्रॉमा सेंटर के सभागार में नवनियुक्त चिकित्सकों का स्वागत भी किया. इस मौके पर रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह, अधीक्षक विवेक कश्यप, कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष हेमंत नारायण सहित कई विभाग के विभागाध्यक्ष और चिकित्सक मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 25, 2019, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details