रांची: नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध पूरे देश में किया जा रहा है. इसी कड़ी में ज्वाइंट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले CAA, NRC, NPR और JNU, AMU, JAMIA, BHU में हुए हिंसा के विरोध में सैनिक मार्केट से फिरायाल चौक तक मिट्टी सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत रैली निकाल कर की गई.
मिट्टी सत्याग्रह
बता दें कि फिरायालाल चौक जाकर लोगों ने मुट्ठी भर मिट्टी रखकर सत्याग्रह की इंकलाबी शुरुआत की. उन्होंने यह संदेश दिया कि ये मिट्टी और कपड़ा राष्ट्रपति के पास भेज जाएगा.