रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद साल 2020-21 के लिए पुस्तकों का वितरण अब शुरू करेगा. झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को एक पत्र लिखकर इस संबंध में निर्देशित किया है.
शिक्षा विभाग द्वारा लगातार विद्यार्थियों को पोशाक और पाठ्यपुस्तक वितरण करने को लेकर तिथि निर्धारित की जा रही है, लेकिन कोविड-19 महामारी को लेकर सही समय पर बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण नहीं हो पा रहा है. अगले आदेश तक के लिए स्कूलों के पठन-पाठन को स्थगित किया गया है, लेकिन 1 जून से तमाम स्कूलों में पुस्तकों का वितरण किए जाने को लेकर निर्देश एक बार फिर जारी किया गया है.
इसमें कहा गया है कि जल्द से जल्द जेसीईआरटी कोविड-19 से सुरक्षा के आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए अपने स्तर से विद्यालय रोस्टर तैयार करें. पत्र में कहा गया है कि गैर शैक्षणिक कार्य का संपादन करने की प्रक्रिया शुरू की जाए. इसके लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद तमाम संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.