रांची: राजधानी में नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविटीज संवेदना की ओर से जानकारी दी गई कि 23 मार्च को शहादत दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसके जरिये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश होगी.
90 हजार यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य
रांची में नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविटीज संवेदना की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान एक राष्ट्र, 28 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश के 15 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाकर 90 हजार यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है और इस दिन को शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को याद किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सेलिब्रिटी और आम लोगों की भागीदारी तय है.
23 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगा ब्लड डोनेशन कैंप, बनाया जाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड!
रांची में नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविटीज संवेदना की ओर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान एक राष्ट्र, 28 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश के 15 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाकर 90 हजार यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है और इस दिन को शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को याद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सिमडेगा में PLFI ने की पोस्टरबाजी, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई लोग होंगे शामिल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई लोग इस रक्तदान शिविर में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. 23 मार्च को बृहद रूप से 15 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए संगठन के संयोजक ने कहा कि देश में खून की कमी ना हो, इसे देखते हुए पहल की जा रही है और इसे सफल बनाने को लेकर युवाओं की भागीदारी बढ़ाई जा रही है. इससे पहले आज तक इतने बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन नही किया गया है. यह पहली बार होगा जब एक साथ इतने स्थानों पर लोग रक्तदान करेंगे.
राज्यपाल भी करेंगी लोगों को जागरूक
इस रक्तदान शिविर को लेकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से भी संस्था से जुड़े लोगों ने मुलाकात की है. इस दौरान राज्यपाल ने भी उन्हें आश्वस्त किया है कि वह अपने स्तर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से अपील करेंगे, ताकि वे बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लें. यह शिविर ऐतिहासिक होगा.