रांची: प्रदेश के कृषि मंत्री रणधीर सिंह के कथित तौर पर पैसे मांगने वाले आडियो वायरल मामले पर बीजेपी के केंद्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि करप्शन से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
सुधांशु त्रिवेदी का दावा
बीजेपी के केंद्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मामले की पूरी जांच होगी और जांच की परिधि से कोई भी बाहर नहीं रहेगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है और इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. अपने एक दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे केंद्रीय प्रवक्ता और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि देश की अर्थव्यवस्था कमजोर नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां विकास दर बढ़ती जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ महंगाई दर अपेक्षाकृत कम है. उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी का दौर है और भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के अन्य देशों की तुलना में तेजी से विकास कर रही.