धनबाद: जिला भाजपा कार्यालय में आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर एक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी के साथ-साथ तमाम विधायक और पूर्व मेयर भी शामिल हुए. इस अवसर पर 70 बेरोजगारों को भाजयुमो ने रोजगार देकर प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट दिया.
पीएम मोदी के कार्यों की चर्चा
जिले के विभिन्न इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम भाजपाइयों के द्वारा किया गया. महानगर और ग्रामीण इलाकों में ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया. वहीं जिला कार्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान 70 युवा को रोजगार भी भाजपाइयों के द्वारा दिया गया. कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने माननीय नरेंद्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन पर उनके स्वस्थ रहने और उनके दीर्घायु होने की कामना की. साथ ही साथ पीएम मोदी के द्वारा कोरोना काल को लेकर और गरीबों के लिए लागू की गई सभी योजनाओं और देश हित में किए गए पीएम मोदी के कार्यों की चर्चा करते हुए अनेक बातें कहीं.