झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः भाजपा कार्यालय में मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन, भाजयुमो नेताओं ने 70 बेरोजगार युवाओं को दिया रोजगार - पीएम मोदी का 70वां जन्मदिवस

प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर धनबाद जिले के भाजपा कार्यालय में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 70 बेरोजगारों को भाजयुमो ने रोजगार देकर प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट दिया. वहीं, कार्यक्रम में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी के साथ-साथ तमाम विधायक और पूर्व मेयर भी मौजूद थे.

bjp workers celebrated pm modi birthday
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया

By

Published : Sep 17, 2020, 6:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:02 PM IST

धनबाद: जिला भाजपा कार्यालय में आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर एक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी के साथ-साथ तमाम विधायक और पूर्व मेयर भी शामिल हुए. इस अवसर पर 70 बेरोजगारों को भाजयुमो ने रोजगार देकर प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट दिया.

देखें पूरी खबर



पीएम मोदी के कार्यों की चर्चा
जिले के विभिन्न इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम भाजपाइयों के द्वारा किया गया. महानगर और ग्रामीण इलाकों में ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया. वहीं जिला कार्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान 70 युवा को रोजगार भी भाजपाइयों के द्वारा दिया गया. कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने माननीय नरेंद्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन पर उनके स्वस्थ रहने और उनके दीर्घायु होने की कामना की. साथ ही साथ पीएम मोदी के द्वारा कोरोना काल को लेकर और गरीबों के लिए लागू की गई सभी योजनाओं और देश हित में किए गए पीएम मोदी के कार्यों की चर्चा करते हुए अनेक बातें कहीं.

इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया हजारीबाग का दौरा, स्वास्थ्य विभाग के साथ की समीक्षात्मक बैठक



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गरीब आज चैन से जी रहा हैं तो इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व ही है. उन्होंने कहा कि पहले के प्रधानमंत्री कहते थे कि केंद्र एक रुपये भेजता है तो गरीबों तक 10 पैसा ही पहुंचता है, लेकिन आज पीएम मोदी के द्वारा सीधे गरीब के अकाउंट में पैसा भेजा जा रहा है. वह पूरा पैसा उस गरीब को ही मिलता है. यह प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि आज विश्व पटल पर भारत की अलग छाप मोदी की ही देन है.

70 बेरोजगार युवा को रोजगार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज 70 बेरोजगार युवा को भी बुलाया गया था, जिन्हें भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने धनबाद की अलग-अलग कंपनियों में रोजगार देने का काम किया है. भाजपाइयों ने इसे मोदी को जन्मदिवस के अवसर पर गिफ्ट कहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details