झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी करेगी जन जागरण अभियान की शुरुआत, लोगों तक पहुंचाएगी CAA की जानकारी

सिटीजनशीप अमेंडमेंट एक्ट के सही तथ्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी देशभर में जन जागरण अभियान की शुरुआत रविवार से कर रही है.

public awareness campaign
जन जागरण अभियान

By

Published : Jan 4, 2020, 7:03 PM IST

रांची: सिटीजनशीप अमेंडमेंट एक्ट के सही तथ्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी देशभर में जन जागरण अभियान की शुरुआत रविवार से कर रही है. इसके तहत झारखंड प्रदेश बीजेपी कार्यशाला का आयोजन करेगी, जिसमें पार्टी के सांसद, राज्यसभा सांसद, नवनिर्वाचित विधायक समेत संगठन के लोग शामिल होंगे.

देखिए पूरी खबर

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय भी कार्यशाला में शामिल होंगे, जहां गंभीरता से विचार मंथन कर कार्यक्रम का अंतिम रूप रेखा तय किया जाएगा. प्रदेश बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने शनिवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम अब संविधान का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, जिसके जरिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख और ईसाई जो धार्मिक रूप से प्रताड़ित थे और 31 दिसंबर 2014 से पहले से भारत मे रह रहे थे. उन्हें नागरिकता देने का काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह कानून किसी के नागरिकता लेने का नहीं है, लेकिन लगातार देश के कम्युनिस्ट, कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल इस पर धार्मिक उन्माद पैदा कर समाज को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में देश की छवि हिंसात्मक रूप से समाज के सामने आई है. उन्होंने कहा कि झारखंड बीजेपी कार्यशाला में सीएए के सही तथ्यों को रखेगा. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:पार्टी से गद्दारी करने वाले लोग ले रहे फैसला, प्रतिशोध की भावना के तहत निकाले जा रहे हैं कार्यकर्ता: सुखदेव

उन्होंने बताया कि हरमू और अरगोड़ा मंडल में घर-घर जाकर इसके सही तथ्यों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही प्रबुद्ध सम्मेलन सभी जिलों में किए जाएंगे और प्रमंडल में मेगा रैली का आयोजन भी किया जाएगा. इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए समाज के विशिष्ट व्यक्तियों से मिलकर पंपलेट, बुकलेट के माध्यम से सीएए के सही तथ्यों की जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details