रांची: सिटीजनशीप अमेंडमेंट एक्ट के सही तथ्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी देशभर में जन जागरण अभियान की शुरुआत रविवार से कर रही है. इसके तहत झारखंड प्रदेश बीजेपी कार्यशाला का आयोजन करेगी, जिसमें पार्टी के सांसद, राज्यसभा सांसद, नवनिर्वाचित विधायक समेत संगठन के लोग शामिल होंगे.
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय भी कार्यशाला में शामिल होंगे, जहां गंभीरता से विचार मंथन कर कार्यक्रम का अंतिम रूप रेखा तय किया जाएगा. प्रदेश बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने शनिवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम अब संविधान का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, जिसके जरिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख और ईसाई जो धार्मिक रूप से प्रताड़ित थे और 31 दिसंबर 2014 से पहले से भारत मे रह रहे थे. उन्हें नागरिकता देने का काम किया जाएगा.