रांची:प्रदेश बीजेपी ने गठबंधन सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए राज्य में बड़े पैमाने पर एहतियात के कदम उठाएं. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को कहा है कि लगता है सरकार संक्रमण के फैलने का और इसके कारण लोगों की मौत होने का इंतजार कर रही है. उसके बाद ही कदम कदम उठाएगी.
उन्होंने कहा है कि सरकार ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से कहा है कि कोरोना वायरस का कोई मामला झारखंड में अभी सामने नहीं आया है. इसलिए अभी शिक्षण संस्थानों, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, पार्क को बंद करने की आवश्यकता नहीं है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार इस संक्रमण के फैलने का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में दर्जनों राज्यों ने अपने शिक्षण संस्थान और सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया है. लेकिन झारखंड सरकार का अब तक इस मुद्दे पर लचर रवैया रहा है.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों को पैसा पहुंचाने वाले 2 लोग गिरफ्तार, पुलिस और सीआरपीएफ के सर्च अभियान में सफलता