रांची:राज्य में बढ़ती हत्या, दुष्कर्म और महिला हिंसा को लेकर भाजपा ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्षता सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चरमरा गई है.
हेमंत राज में लॉ एंड ऑर्डर चरमराई, गंभीर नहीं है सरकार: दीपक प्रकाश - बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश
राज्य में लगातार हत्या, दुष्कर्म और महिला हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसे लेकर बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. मामले में राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चरमरा गई है.
ये भी पढ़ें-गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड: कई राज हैं डब्लू सिंह के घर से बरामद डायरी में, 150 से अधिक फाइलों की जांच
उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक दिन औसतन 5 दुष्कर्म की घटना घट रही है. राज्य में दलित-आदिवासी सुरक्षित नहीं है. दुमका और बरहेट में हुए दुष्कर्म की घटना पर राज्य सरकार मौन है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हुई घटना के बाद कांग्रेस लगातार हंगामा कर रही है, लेकिन झारखंड राज्य में गठबंधन सरकार के दौरान हो रही घटनाओं को देखने की उन्हें कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बहाल करने में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और लोगों में भय का माहौल है लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो चिंता का विषय बना हुआ.