झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया का झारखंड दौरा, 1 सितंबर से तीन दिनों तक संगठन मजबूती पर करेंगे मंथन - Ranchi News

संगठन को धारदार बनाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया (Dilip Saikia) तीन दिवसीय दौरे पर 1 सितंबर को झारखंड आएंगे. इस दौरान वो कई बैठकों में भाग लेंगे और संगठन को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करेंगे.

ETV Bharat
दिलीप सैकिया

By

Published : Aug 30, 2021, 9:33 PM IST

रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रदेश प्रभारी सांसद दिलीप सैकिया (Dilip Saikia) तीन दिवसीय दौरे पर 1 सितंबर को झारखंड आएंगे. संगठन को धारदार बनाने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे दिलीप सैकिया का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इसे भी पढे़ं: राजेश ठाकुर ने झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष का संभाला पदभार, कहा- उदास चेहरे पर मुस्कान लाने का करेंगे प्रयास

जानकारी के अनुसार 1 सितंबर को 11.30 बजे दिलीप सैकिया रांची प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. उसके बाद 1 सितंबर को ही दिलीप सैकिया लोहरदगा जिला के जिला एवं मंडल कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. 2 सितंबर को प्रदेश प्रभारी सिमडेगा जिला के कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. वहीं 3 सितंबर को दिलीप सैकिया रांची ग्रामीण जिला के कांके मंडल कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे. उसके बाद वो रांची ग्रामीण जिला के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक में भाग लेंगे. बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि दिलीप सैकिया 2 सितंबर को रांची में आयोजित पार्टी विधायकदल की बैठक में भी भाग लेंगे. प्रदेश प्रभारी 3 सितंबर की शाम रांची से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.



प्रदेश बीजेपी ने शुरू की तैयारी

प्रदेश प्रभारी के आगमन को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. तीन दिवसीय संगठनात्मक दौरे के क्रम में दिलीप सैकिया पार्टी के प्रदेश नेतृत्व और संगठन महामंत्री से भी संगठन के कामकाज को लेकर चर्चा करेंगे. जिसमें पार्टी की भावी कार्ययोजना पर मंथन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details