रांची: लातेहार में बीजेपी के जिला महामंत्री जयवर्धन सिंह की रविवार को हत्या कर दी गई. इसपर पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि झारखंड में जंगलराज वापस आ गया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य में पिछले 6 महीने में नक्सली और अपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है.
प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि नक्सलियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब लेवी मांगने की घटनाएं आम हो गई हैं. आम नागरिकों को टारगेट किया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस हत्या की कड़ी निंदा करती है और राज्य सरकार से मांग करती है कि इन अपराधियों और साजिशकर्ताओं को जल्द गिरफ्तार करे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासन के निर्देश पर जयवर्धन सिंह ने अपना लाइसेंसी हथियार जमा कर दिया था. चुनाव के बाद उन्होंने लिखित आवेदन देकर हथियार को वापस रिलीज करने की मांग की, लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके लिए दोषी प्रशासनिक अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.